नाहन: राजकीय महाविद्यालय नाहन में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ‘ग्रुप-वन’ में सोलन कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। 13 से 15 अक्टूबर तक चले इस तीन दिवसीय महोत्सव में प्रदेश भर के 64 कॉलेजों ने हिस्सा लिया।
राजकीय महाविद्यालय सोलन के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्पॉट पेंटिंग में विनीत कश्यप और पोस्टर मेकिंग में हर्ष ने पहला स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

इसके अलावा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में साहिल रनाईक और पारुल की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी तनुज ठाकुर, आयुष शर्मा और मनीषा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज की इस शानदार सफलता पर प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने सभी विजेता छात्रों और प्रतिभागी टीम को बधाई दी है। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले प्रोफेसरों की भी सराहना की और भविष्य में भी छात्रों को इसी लगन और समर्पण के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सोलन कॉलेज की 13 सदस्यीय टीम ने इस महोत्सव की सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था।