नाहन: शहर की सड़कों पर शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक निजी स्कूल बस का चालक पुलिस को देखते ही बच्चों से भरी बस को लावारिस छोड़कर रफूचक्कर हो गया। यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब यातायात पुलिस को सूचना मिली कि बाल्मीकि बस्ती से कच्चा टैंक होते हुए नाहन चौगान की तरफ आ रही हॉली हॉर्ट स्कूल की बस का चालक बेहद लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई और यशवंत चौक पर बस को रुकने का इशारा किया।
पुलिस को सामने देख चालक के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन उसने बस रोकने के बजाय उसकी रफ्तार और बढ़ा दी। पुलिस टीम ने जब बस का पीछा किया, तो दिल्ली गेट के पास चालक ने गाड़ी सड़क किनारे लगाई और खुद मौके से फरार हो गया। जब पुलिस बस के पास पहुंची, तो अंदर का नजारा देख हर कोई दंग रह गया। बस में 20 से अधिक छोटे बच्चे सवार थे, जो इस भागम-भाग से बुरी तरह डर गए थे और रो रहे थे। यातायात प्रभारी विजय कुमार ने तुरंत बच्चों को संभाला और उन्हें शांत करवाया।

जांच में यह पाया गया कि बस नाहन से कटोला की ओर जा रही थी और चालक की इस कदर लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकती थी। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए खतरनाक ड्राइविंग और यातायात नियमों की अवहेलना के लिए बस का 3,500 रुपये का चालान काटा। इसके साथ ही, पुलिस प्रशासन ने स्कूल के प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले ऐसे गैर-जिम्मेदार चालकों को तुरंत हटाया जाए और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।