नाहन : मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टरों से छेड़छाड़ के मामले की जांच अब विशेष जांच टीम (SIT) को सौंप दी गई है। केस में SIT टीम की अगुवाही इंस्पेक्टर प्रियंका कर रही हैं और पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा कर रहे हैं।
यह मामला 7 सितंबर को सामने आया था, जब एक डॉक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी साथियों से इस बारे में चर्चा की। उसके बाद अन्य प्रशिक्षु डॉक्टरों ने भी अपने अनुभव साझा किए और पता चला कि आरोपी गार्ड की हरकतें केवल एक पीड़िता तक सीमित नहीं थीं।

कुल 19 प्रशिक्षु महिला डॉक्टरों ने एकजुट होकर प्रबंधन को आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तुरंत गुन्नू घाट पुलिस चौकी को सूचित किया। चौकी प्रभारी सुरेश मेहता की टीम ने कॉलेज में जाकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आरोपों के आधार पर आरोपी गार्ड के खिलाफ यौन उत्पीड़न के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की संख्या और आरोपों की गंभीरता के मद्देनजर शुरुआती जांच पूरी होते ही मामले की जांच SIT को सौंप दी गई है।
यह मामला मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था और महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर भी है। जिले की पुलिस और प्रशासन पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।