नाहन मेडिकल कॉलेज विवाद: शिफ्टिंग के पीछे प्लॉट का खेल, भावन शर्मा ने लगाए गंभीर आरोप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश कैबिनेट द्वारा नाहन मेडिकल कॉलेज को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के फैसले के बाद अब विरोध की आवाजें तेज़ हो गई हैं। नाहन में आज नवभारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस फैसले को जनविरोधी करार देते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

भावन शर्मा ने कहा कि यह फैसला सिरमौर की जनता के हितों के खिलाफ है और इससे पूरे जिले को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार ने यह निर्णय किस आधार पर लिया? क्या इस संबंध में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति ली गई है?

उन्होंने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज के नाम पहले से ही 118 बीघा जमीन दर्ज है, जिस पर करोड़ों रुपये खर्च कर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का लगभग 60 से 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है — कई मंजिलों पर दरवाजे-चौखट लग चुके हैं और अब केवल कुछ अंतिम कार्य बाकी हैं।

भावन ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए 7 बीघा जमीन वेटरनरी अस्पताल से पार्किंग के लिए हस्तांतरित की जानी थी, जहां 400 वाहनों की मल्टी स्टोरी पार्किंग बननी थी, लेकिन सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। वहीं 11 मंजिला बनने वाला एक और भवन भी पिछले तीन साल से अधर में लटका है।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मीडिया से कहा कि यह बिल्डिंग “विवादित” है। भावन शर्मा ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “भवन विवादित नहीं, बल्कि सरकार की कार्यशैली विवादित है। विवाद तो सरकार और निर्माण कंपनी के बीच था, जिसे सुलझाने में सरकार पूरी तरह विफल रही है।”

भावन ने आरोप लगाया कि सरकार अब मेडिकल कॉलेज को किसी और क्षेत्र में शिफ्ट करने की बात कर रही है — जैसे कांसीवाला या कहानी क्षेत्र में, जहां जमीन को लेकर भी असमंजस है। उन्होंने दावा किया कि “वहां कुछ प्रभावशाली लोगों ने पहले से ही प्लॉट खरीद रखे हैं। क्या उनकी जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट किया जा रहा है?”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 260 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा पहले ही खर्च हो चुका है। “अब सरकार स्पष्ट करे कि निर्माणाधीन भवन का काम पूरा होगा या नहीं,” ।

भावन शर्मा ने दो टूक कहा कि यदि सरकार ने दो साल के भीतर नाहन मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा नहीं किया, तो वे व्यापक जन आंदोलन शुरू करेंगे।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में पहले ही 10,000 लोगों के हस्ताक्षर सहित एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जा चुका है, जिसमें मेडिकल कॉलेज को नाहन से बाहर शिफ्ट न करने की मांग की गई थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।