नाहन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज नाहन युवा कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने इस दिन को “बेरोजगारी दिवस” के रूप में मनाया और प्रतीकात्मक रूप से चाय–पकौड़े बेचकर देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकाम नीतियों के कारण आज देश का युवा वर्ग गंभीर बेरोजगारी की मार झेल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेहनती और योग्य युवक-युवतियाँ नौकरी की तैयारी के बावजूद रोजगार से वंचित हैं।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में पढ़े-लिखे युवाओं को भी अपनी आजीविका चलाने के लिए चाय–पकौड़े बेचने पर मजबूर होना पड़ेगा।
युवा कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि वह देश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाए, रोजगार के अवसर बढ़ाए और भ्रामक वादों से परहेज़ करे।