नाहन: रघुनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी व ज्योतिषाचार्य पंडित सोमदत्त वशिष्ठ का निधन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: कच्चा टैंक क्षेत्र से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। रघुनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और कथावाचक पंडित सोमदत्त वशिष्ठ अब हमारे बीच नहीं रहे। हृदयगति रुकने के कारण उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

पंडित सोमदत्त वशिष्ठ ने ज्योतिष शास्त्र और कथा वाचन के क्षेत्र में सिरमौर जिला का नाम रोशन किया। वे अपनी गहन विद्वता और सरल स्वभाव के कारण लोगों के बीच विशेष पहचान रखते थे।

रघुनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी

पंडित सोमदत्त जी ने जीवनभर धर्म, अध्यात्म और ज्योतिष विद्या के माध्यम से समाज को दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने अपने ज्ञान और आचरण से लोगों का मार्गदर्शन किया।

क्षेत्र के लोग उन्हें धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों में दी जाने वाली प्रेरणादायक प्रवचन शैली के लिए हमेशा याद करेंगे।

आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बमटा में किया जाएगा। उनके निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।