नाहन : सिरमौर जिले के नाहन उपमंडल के अंतर्गत आने वाले रूखड़ी क्षेत्र में आज शाम एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। चंडीगढ़–देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर चल रही उत्तराखंड रोडवेज की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहाड़ी से जा टकराई। बस चंडीगढ़ से देहरादून की ओर जा रही थी और हादसे के समय उसमें 30 से अधिक यात्री सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार, एक मोड़ पर बस का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और बस विपरीत दिशा में जाकर सीधे पहाड़ी से टकरा गई। गनीमत यह रही कि सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था और बस खाई की बजाय पहाड़ी की तरफ रुकी, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई।

टक्कर के बाद बस में जोरदार झटका लगा और यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं । सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। हादसे के बाद यात्रियों को अन्य बसों और निजी वाहनों के माध्यम से आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए।