नाहन : विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई और पानी-बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर शनिवार को जलशक्ति विभाग कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने भाग लिया।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से नाहन शहर पेयजल संकट से जूझ रहा था। बारिश के कारण पेयजल योजनाएँ प्रभावित हुईं और सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई थी। लोगों को पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ा। जिला प्रशासन और जलशक्ति विभाग की टीमें दिन-रात काम में जुटीं और शुक्रवार से शहर में टैंकरों व डायरेक्ट सप्लाई के माध्यम से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई।

बैठक में जलशक्ति और बिजली विभाग के अधिकारियों ने आपदा के दौरान हुए नुकसान और बहाली कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि दोनों विभाग पूरी लगन और मेहनत से कार्य कर रहे हैं ताकि नाहन विधानसभा क्षेत्र में जल व बिजली आपूर्ति सुचारू हो सके।
उन्होंने बताया कि नाहन शहर में टैंकरों और डायरेक्ट सप्लाई से पानी देना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही ददाहू योजना (Scheme) भी शीघ्र शुरू की जाएगी, जिससे आमजन को और अधिक राहत मिलेगी।
विधायक ने कहा कि यह आपदा हमारे लिए बड़ी चुनौती रही है, लेकिन हमारी टीम पूरी निष्ठा और समर्पण से काम कर रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखें। “हम सब मिलकर इस आपदा से उभरेंगे,” ।