नाहन : राजधानी के होटल ईस्ट बोर्न में आयोजित अमर उजाला ‘चैंपियंस ऑफ एक्सीलेंस’ समारोह में शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्तियों का जमावड़ा लगा। इस भव्य कार्यक्रम में सिरमौर जिले के ऐतिहासिक शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाहन के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों के लिए ‘एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड’ (प्रिंसिपल अवार्ड) से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन दूरदर्शी शिक्षाविदों को सम्मानित करना है जिन्होंने न केवल किताबी ज्ञान, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और मूल्य-आधारित शिक्षा (Value-based learning) पर जोर दिया है। राजकुमार चौहान को यह सम्मान उनकी बेहतरीन नेतृत्व क्षमता, स्कूल के बुनियादी ढांचे में सुधार और छात्रों को बेहतर भविष्य देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया है।

समारोह के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति में एक प्रधानाचार्य की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि वही एक पूरी पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं।
इस अवसर पर राजकुमार चौहान ने कहा कि “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि मेरे पूरे शमशेर स्कूल परिवार के कठिन परिश्रम और टीम वर्क का परिणाम है। हमारा लक्ष्य हमेशा विद्यार्थियों को केवल शिक्षित करना ही नहीं, बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनाना रहा है।”
राजकुमार चौहान को यह सम्मान मिलने की खबर से नाहन और विशेष रूप से शमशेर स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि उनकी मेहनत और अनुशासन के कारण ही स्कूल ने जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।