नाहन: शमशेर स्कूल में नाट्य प्रस्तुति, भीम-दुर्योधन युद्ध दृश्य बना आकर्षण का केंद्र

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हिमजनक मंच नाहन द्वारा हिमाचल कला, संस्कृति व भाषा अकादमी शिमला के सौजन्य से “लोक भारतो (कोरुवाणा-पड़वाणा)” लोक नाट्य व गाथा गायन प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष कुमार जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

लोक नाट्य प्रस्तुति में कंवर सिंह नेगी ने परिचायक की भूमिका निभाई, जबकि मुनीर और ऑयल ने क्रमशः धृतराष्ट्र और गांधारी की भूमिकाएँ निभाईं। अनस मोहम्मद ने दुर्योधन, अभय ने दुशासन, हर्ष खान ने युधिष्ठिर, तोहित खान ने अर्जुन, ऋषवपाल ने भीम और मोनिका ने द्रोपदी का प्रभावशाली अभिनय किया।

भीम और दुर्योधन के बीच हुए मल्लयुद्ध दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं द्रोपदी के चीरहरण दृश्य पर दर्शकों ने जमकर तालियाँ बजाईं। पार्श्व संगीत में शिलाई के मंगीराम, कल्याण धीमान और रतन ने ढोलक के साथ समां बांधा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता, ललित शर्मा, हिमजनक मंच की सलाहकार कमला नेगी, संतोष राणा, शिशुपाल ठाकुर, रजनी कश्यप सहित तीन दर्जन से अधिक शिक्षक और लगभग 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिमजनक मंच नाहन के अध्यक्ष के.एस. नेगी ने बताया कि लोक भारती का दूसरा कार्यक्रम शीघ्र ही नाहन शहर में आयोजित किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।