नाहन : आज नाहन-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनेठी-बोहल के समीप एक मारुति कार (नंबर HP 63C 0743) अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक सुनील शर्मा (38), निवासी रोहड़ू, घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सुनील शर्मा शिमला से नाहन की ओर आ रहे थे, इसी दौरान अचानक कार ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पिकअप चालक धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, निवासी नारग, ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए घायल को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाया और 108 एम्बुलेंस को भी सूचना दी। धर्मेन्द्र सिंह को जरजा तक ही जाना था, जहां उन्होंने सुनील शर्मा को एम्बुलेंस के सुपुर्द किया। इसके बाद एम्बुलेंस टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

फिलहाल सुनील शर्मा का उपचार मेडिकल कॉलेज नाहन में चल रहा है। राहत की बात यह रही कि हादसे में उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर की त्वरित सहायता और मानवीय पहल की सराहना की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।