नाहन : शिवपुरी रोड, शिव मंदिर के पास आज सुबह लगभग 8:30 बजे लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक भीषण आग भड़क गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों तार, ट्रांसफॉर्मर से जुड़े मीटर और सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट का मीटर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। स्थानीय निवासी संजय, कमल और मोनिका ने बताया कि आग लगते ही उन्होंने तुरंत फायर ऑफिस और बिजली विभाग को फोन किया, लेकिन दोनों जगह से मदद देर से पहुँची।

मदद आने में देरी को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए रेत और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। यदि कुछ मिनट और देरी हो जाती, तो आग और बढ़ सकती थी। ट्रांसफॉर्मर और तार जलने की वजह से शिवपुरी रोड और आसपास के पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी ।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में बार-बार खराबी आने की शिकायत कई बार बिजली विभाग को दी गई, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ।
बिजली विभाग के SDO संतोष कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर टीम को तुरंत मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल चुके तार, मीटर और स्ट्रीट लाइट मीटर की पूरी जांच की जा रही है और क्षतिग्रस्त उपकरणों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और लगभग 1 घंटे में बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।