नाहन: सीट बेल्ट भूली या तोड़ा सिग्नल? 6 ITMS कैमरों से लाइव निगरानी, चालान अब सीधे घर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला पुलिस अब यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा ले रही है। जिला के विभिन्न स्थानों पर 6 ITMS (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं, जो अब सड़क पर नियम तोड़ने वालों पर “तीसरी आंख” बनकर नजर रखेंगे। ये कैमरे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहायक होंगे, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी पुलिस की बड़ी मदद साबित होंगे।

इन कैमरों की मॉनिटरिंग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से की जाएगी। कंट्रोल रूम की कनेक्टिविटी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही कैमरों से आने वाले सभी लाइव फीड वहीं से नियंत्रित किए जाएंगे।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक योगेश रॉल्टा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब तक 6 ITMS कैमरे लगाए जा चुके हैं। इनमें से 2 कैमरे पहले से सक्रिय थे, जबकि हाल ही में 4 नए कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन कैमरों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। विशेषकर ओवर स्पीड, सीट बेल्ट का उपयोग न करना, और अनुचित पार्किंग जैसी गतिविधियों पर नजर रखते हुए चालान किए जा रहे हैं।

एडीएसपी ने बताया कि ये कैमरे केवल ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ही नहीं बल्कि क्राइम कंट्रोल में भी उपयोगी साबित हो रहे हैं। किसी भी आपराधिक घटना या सड़क हादसे के समय इन कैमरों की फुटेज पुलिस जांच में अहम सबूत का काम करेगी।

उन्होंने आगे बताया कि नाहन शहर के लिए एक विशेष ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। इस योजना के तहत शहर में लगे कैमरों से मिलने वाली जानकारी के आधार पर यातायात को और अधिक नियंत्रित व व्यवस्थित किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।