नौणी यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने डॉ. एल.एस. नेगी सभागार परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वैधानिक अधिकारी, विभागाध्यक्ष, एनसीसी अधिकारी तथा सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस वर्ष विश्वविद्यालय के 63 एनसीसी कैडेट्स, 87 एनएसएस वालंटियर्स, 22 स्काउट्स तथा 25 सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी ने परेड में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।अपने संबोधन में प्रो. चंदेल ने छात्रों एवं संकाय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों, जिनके प्रयासों से हमें आजादी प्राप्त हुई के अथक संघर्ष और बलिदान को नमन किया । उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व के सबसे तेजी से प्रगति करने वाले देशों में शामिल है।

प्रो. चंदेल ने विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों से कर्तव्यनिष्ठ और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया, ताकि देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाया जा सके। उन्होंने युवाओं से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के आदर्शों को आगे बढ़ाने और स्वतंत्रता के वास्तविक अर्थ को समझने की अपील की। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कृषक समुदाय के उत्थान हेतु निरंतर प्रयास जारी रखने पर बल दिया। साथ ही, छात्रों को सीमित सोच से बाहर निकलकर समयानुकूल कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने और कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में नवाचार व उद्यमशीलता अपनाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर वैद्य राजेश कपूर वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने “तनाव प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण” विषय पर व्याख्यान देते हुए जीवनशैली जनित रोगों के कारण और उनके आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने तनाव प्रबंधन की सरल विधियां बताईं और स्मरण शक्ति को बढ़ाने के उपयोगी उपाय भी सुझाए।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें एकल एवं सामूहिक गीत-संगीत, नृत्य और नाट्य मंचन शामिल रहे। फ्रांस से आए प्रो. ऐनिक विगनेस और प्रो. रिचर्ड ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की। दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।