पंचायत चुनावों को लेकर प्रथम पूर्वाभ्यास संपन्न

Photo of author

By Hills Post

केलांग: सितम्बर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि पंचायत चुनावों को लेकर केलांग में प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास किया गया तथा अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास 26 सिंतबर को होगा। उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू पंचायत कार्यालय में तैनात अंकेक्षण अधिकारी लालचंद ने चुनाव डयूटी पर तैनात सहायक चुनाव अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और पोलिंग अधिकारियों को चुनाव आयोग की तरफ से जारी कायदे और कानून का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। लालचंद ने कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतपेटियों को बंद करने तक हर प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। पूर्वाभ्यास में 111 पीठासीन अधिकारी, 320 पोलिंग अधिकारी शामिल हुए।

पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैनात चुनाव पर्यवेक्षक पंकज शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों को चुनाव आयोग की और से जारी नियमों का ईमानदारी ओर पारदर्शिता के साथ पालन करने की अपील की। इस दौरान रिर्टनिंग अधिकारी प्रिया नागटा, एसी-टू-डीसी रोहित शर्मा, बीडीओ विवेक गुलेरिया और जिला अधिकारी संजय कुमार भी शामिल रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।