पंचायत प्रधान काहन सिंह कंवर की अनूठी उदारता: पौने पांच साल का मानदेय और लाखों की जमीन दान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शिलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांटी-मशवा के वर्तमान प्रधान, श्री काहन सिंह कंवर जी, ने ग्यास पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम मशवा के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी अभूतपूर्व उदारता का परिचय दिया। उन्होंने इस मौके पर ₹51,000 का अंशदान देने के साथ-साथ अपने पौने पांच साल का मानदेय, जो लगभग साढ़े तीन लाख रुपये है, को भी दान करने की बड़ी घोषणा की।

प्रधान कंवर ने दान की गई राशि के वितरण की विस्तृत जानकारी दी, जिसके अनुसार यह राशि शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक कार्यों के लिए भी उपयोग की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि पंचायत के अंतर्गत आने वाले 6 प्राइमरी स्कूलों को ₹21-21 हजार रुपये दिए जाएंगे, और इसी तरह पंचायत के 6 आंगनबाड़ी केंद्रों को भी ₹21-21 हजार रुपये का दान दिया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में इस योगदान के बाद, शेष बची हुई राशि का उपयोग भगवान परशुराम मंदिर और मां ठाहरी के निर्माण कार्य में किया जाएगा।

प्रधान कंवर ने वित्तीय दान के अलावा, सामुदायिक कार्यों के लिए भी बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने सामुदायिक भवन (भण्डार) निर्माण मशवा के लिए पांच विश्वा से अधिक यानी लगभग दस लाख रुपये की जमीन श्रमदान की है। यह दान न केवल उनकी उदारता को दर्शाता है, बल्कि उनके अपनी पंचायत के प्रति असाधारण समर्पण को भी प्रदर्शित करता है।

ग्रामीणों के अनुसार, प्रधान जी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन के लिए पहले भी अपनी निजी भूमि दान की है। यह भी बताया गया कि कई बार पंचायत के कार्यों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने घर के पैसे भी लगाए हैं।

पंचायत वासी मीत सिंह कंवर, लायक राम शास्त्री, बस्ती राम कंवर, तोता राम कंवर, लायक सिंह, अत्तर सिंह, फतेह सिंह, रघुबीर सिंह, बलबीर सिंह, पूर्ण चंद, फौजी रघुवीर सिंह, विजय कंवर, गोपाल, जय सिंह, चंद्र सेन, खत्री राम, जगदीश शर्मा, प्रदीप कंवर, राजेंद्र सिंह सहित अन्य व्यक्तियों ने प्रधान जी के इस निर्णय पर गहरा संतोष व्यक्त किया है और उन्हें आजीवन ऋणी रहने का संकल्प लिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि जिला सिरमौर में कांटी-मशवा पहली पंचायत है जहां की जनता पंचायत प्रधान व उनके विकासात्मक कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट है। उन्हें निर्विरोध चुना गया था। हालांकि, मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने के कारण चुनाव में 6 माह की देरी हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि जिस आशा और विश्वास से उन्हें चुना गया था, प्रधान जी ने उसी के साथ पूरी पंचायत में सराहनीय विकास किया है। प्रधान जी का यह कार्यकाल इतिहास में हमेशा के लिए यादगार रहेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।