पंजाब का युवक पांवटा साहिब में नशे का सौदा करने आया, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दिनांक 13 सितंबर 2025 को गश्त एवं चेकिंग के दौरान लाल ढाग के पास एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से 13.175 किलोग्राम भुक्की बरामद की है।

आरोपी की पहचान अंकुश पुत्र परवीन निवासी अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया है।

पंजाब का युवक

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी नशे की इस खेप को पंजाब से लाकर हिमाचल में खपाने की योजना बना रहा था। लेकिन डिटेक्शन सेल की सतर्कता से बड़ी मात्रा में भुक्की की खेप पकड़ी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस की विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी का संबंध किन-किन नेटवर्क से है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि समाज को नशे से बचाने के लिए सहयोग करें और यदि कहीं भी नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।