पच्छाद में गलानाघाट–खराड़ी शमलाटी मार्ग दो माह से बंद, ग्रामीणों ने डीसी से लगाई गुहार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिले की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत काटली के अंतर्गत आने वाला गलानाघाट–खराड़ी–मुंदर शमलाटी संपर्क मार्ग पिछले करीब दो माह से बंद पड़ा है। सड़क बंद होने के कारण स्थानीय लोगों, खासकर किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

समस्या को लेकर आज क्षेत्र के ग्रामीण हिमाचल किसान सभा के बैनर तले नाहन पहुँचे और अतिरिक्त जिला उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बंद होने से न केवल लोगों का आवागमन बाधित है, बल्कि किसान अपनी फसलें मंडियों तक नहीं पहुँचा पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हिमाचल किसान सभा के जिला महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि बरसात के बाद यह सड़क बंद हुई थी और अब तक बहाल नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने पहले भी यह मामला एसडीएम स्तर पर उठाया था, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

राजेंद्र ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द सड़क बहाली के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो किसान सभा को मजबूरन किसानों के साथ आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा है, जिसके बंद होने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा हुआ है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर मार्ग को चालू करवाने की मांग की है ताकि किसानों और आम जनता को राहत मिल सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।