नाहन : पिछले कल जब प्रभारी पुलिस थाना पच्छाद गश्त एवं गुप्त सूचनाओं के आधार पर मढीघाट, जयहर, वासनी और नारग क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि वासनी बाजार में रविदत्त, तहसील पच्छाद, सिरमौर अपनी चाय/पानी की दुकान के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम वासनी बाजार पहुंची और रविदत्त की दुकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को दुकान के साथ बने अलग लैट्रिंग में रखे नीले रंग के ड्रम में दो-दो लीटर की दो बोतलें, कुल 4 लीटर नाजायज शराब बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि बरामद शराब कशीदशुदा और अवैध थी और आरोपी रविदत्त के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है और अन्वेषण जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस प्रकार की गुप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण रखा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे काले कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।