परवाणू में ढाबा कर्मचारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Photo of author

By Hills Post

सोलन: परवाणू के एक ढाबे में काम करने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मौत की असल बजह का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चमन प्रकाश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कांगड़ा जिला की जयसिंहपुर तहसील के रहने वाले बताए गए हैं । चमन प्रकाश पिछले कुछ महीनों से कोटी स्थित न्यू पंजाबी ढाबा में काम कर रहे थे।

सोमवार को जब वह ढाबे में अपने साथियों के साथ मौजूद थे, तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। ढाबे पर काम करने वाले साथी तुरंत उन्हें परवाणू के ईएसआई अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद चमन प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से सूचना मिलते ही परवाणू थाना पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस ने शव का निरीक्षण करने के बाद शरीर पर किसी भी तरह की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए हैं । पुलिस ने मौके पर मौजूद रिश्तेदारों और साथियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि परिवार ने अभी तक किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामले की जांच कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।