पांवटा–नाहन रोड पर टिप्पर ने कार को रौंदा, 2 युवकों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : बुधवार देर रात पांवटा–नाहन राष्ट्रीय मार्ग पर संतोखगढ़ गांव के नजदीक एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। करीब 11 बजे एक टिप्पर ने सामने से आ रही कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार तीनों युवक कार में सवार होकर नाहन की ओर से पांवटा साहिब की तरफ आ रहे थे। संतोखगढ़ के पास पहुंचने पर सामने से आ रहा तेज रफ्तार टिप्पर अचानक कार से भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने साहिल पुत्र भूरा, निवासी जगतपुर पांवटा साहिब और अब्दुल मलिक पुत्र गुलफाम, निवासी मिश्रवाला पांवटा साहिब को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे युवक राजेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी युसुफ पुत्र मुस्ताक अली, निवासी संतोखगढ़ के बयान पर टिप्पर चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 173 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।