नाहन : पांवटा साहिब में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इन हादसों में जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला हादसा भूपपुर क्षेत्र में पेश आया, जहां तेज रफ्तार का कहर एक जिंदगी लील गया। जानकारी के अनुसार संदीप धीमान, निवासी भूपपुर, अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार विवेक कुमार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विवेक कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना कुंजा मतरालियों क्षेत्र में हुई। पुलिस को दिए बयान में राकेश कुमार ने बताया कि जब वह पांवटा साहिब में काम निपटाकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी एक सफेद रंग की ऑल्टो कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में राकेश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रशासन और पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे तेज रफ्तार, लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी से बचें, ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।