पांवटा–शिलाई हाईवे पर फिर हादसा, एक की मौ*त, एक गंभीर घायल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब–शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग NH-707 पर कफोटा (शिल्ला) स्थित आईटीआई के समीप आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई। यहां ऑल्टो कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना में बाइक नंबर HP-17C-0985 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचान रघुवीर पुत्र मनसाराम, निवासी जाजला के रूप में हुई है। वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक संजय पुत्र नैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिसे नाहन रेफर किया गया है ।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना की पुष्टि करते हुए निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने वाहन चालकों से पहाड़ी सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।