पांवटा साहिब के बातापुल के पास दर्दनाक हादसा, महिला की अस्पताल में मौत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब क्षेत्र के बातापुल के समीप रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान माला देवी (35) पत्नी स्वर्गीय रोबिन, निवासी बागपत जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हादसे के वक्त वह ऋषु सिंह पुत्र दयाल सिंह, निवासी वार्ड नंबर 5, पांवटा साहिब के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी।

बताया जा रहा है कि तेज और लापरवाह रफ्तार के कारण माला देवी बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया। हालांकि, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में धारा 281, 106 बीएनएस के तहत थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।