नाहन : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के परिसर में ‘संसद खेल महोत्सव/वार्षिक एथलेटिक मीट 2025-26’ का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया । इस आयोजन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कुलदीप सिंह (प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय कफोटा) उपस्थित रहे। डॉ. सिंह न केवल हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की तकनीकी समिति के अध्यक्ष हैं, बल्कि उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप 2025 (चीन) और एशियन थ्रोइंग चैंपियनशिप (दक्षिण कोरिया) जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर निर्णायक और तकनीकी प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं । उन्होंने छात्रों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव साझा किए और जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया । इसके बाद शारीरिक शिक्षा विभाग, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस, रोवर्स एवं रेंजर्स, और एमबीए व बीसीए/पीजीडीसीए के छात्रों ने भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। खेल शुरू होने से पूर्व सभी खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई । कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने सभी मेहमानों का औपचारिक स्वागत किया ।
एथलेटिक मीट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर शिरान खान को पुरुष वर्ग में और मनीषा ठाकुर को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । दौड़ प्रतियोगिताओं की बात करें तो 400 मीटर पुरुष दौड़ में ईशान(बीए तृतीय वर्ष) और महिला दौड़ में निशा देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया । कार्तिक कौशल ने अपना दबदबा बनाते हुए 800 मीटर और 1500 मीटर दोनों पुरुष दौड़ स्पर्धाओं में पहला स्थान प्राप्त किया , जबकि 1500 मीटर महिला दौड़ में मनीषा ठाकुर अव्वल रहीं । 200 मीटर की स्पर्धा में महिला वर्ग से आरती और पुरुष वर्ग से शिरान खान ने प्रथम स्थान पाया ।
मैदानी प्रतियोगिताओं (Field Events) में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहाँ पुरुष लॉन्ग जंप में शिरान खान और महिला वर्ग में सिमरन कौर ने जीत दर्ज की । शॉट पुट स्पर्धा में योगेश मेहता (पुरुष) और तानिया (महिला) अपने-अपने वर्गों में प्रथम रहे । इसके अतिरिक्त, डिस्कस थ्रो में भी योगेश मेहता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । रिले रेस के रोमांचक मुकाबलों में 4 X100 मीटर पुरुष वर्ग में शिरान, इशानी, हरप्रीत एवं निखिल की टीम तथा महिला वर्ग में आरती, सिमरन, कृतिका एवं मनीषा की टीम विजेता बनी । साथ ही, 4X400 मीटर पुरुष रिले में हरप्रीत, पार्थ, शिरान एवं निखिल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की
इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र गुप्ता (सेवानिवृत्त प्राचार्य), पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कपूर, और उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल आयोजन सचिव डॉ. जाफर अली द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन प्रो. प्रीति चौहान एवं प्रो. नंदिनी कंवर ने बखूबी निभाया। वार्षिक एथलेटिक मीट का समापन महाविद्यालय की सशक्त खेल संस्कृति और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हुआ ।