पांवटा साहिब: खेल प्रतिभाओं को सलाम, रगबी में गोल्ड जीतने वाली छात्राएँ और कोच सम्मानित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब विकासखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह विशेष कार्यक्रम रामलीला ग्राउंड पांवटा साहिब में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि एस.डी.एम. गुरजीत चीमा ने की।

इस अवसर पर कोटड़ी व्यास की चार छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर रगबी खेल में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल अपने विद्यालय और पंचायत का, बल्कि पूरे सिरमौर और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने पर विशेष सम्मान से नवाजा गया। ये छात्राएँ हैंडबॉल की राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही हैं।

रगबी में गोल्ड जीतने वाली छात्राएँ और कोच

इसी कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को भी खेलों के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष उपलब्धि अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि वे पिछले 3 वर्षों से विद्यालय में कार्यरत हैं और इस दौरान उनके मार्गदर्शन में लगभग 125 विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं, जिनमें से अनेक पदक विजेता रहे। सिर्फ पिछले एक वर्ष में ही 44 विद्यार्थियों ने स्टेट लेवल और 12 विद्यार्थियों ने नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।

इसके अतिरिक्त, धर्मेंद्र चौधरी ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की एक्सपोज़र विजिट के अंतर्गत पिछले वर्ष सिंगापुर की विशेष शैक्षणिक यात्रा भी की थी। उनकी इन उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें इस वर्ष का विशेष उपलब्धि अवार्ड प्रदान किया गया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद खिलाड़ियों और शिक्षक ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया। वहीं खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, पंचायत सदस्य, एसएमसी प्रधान मान सिंह, मीरा, सरबजीत, मुल्क राज, पवन कुमार (प्रिंसिपल, शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास) सहित समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों व धर्मेंद्र चौधरी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में कोटड़ी व्यास ने एक नई पहचान बनाई है, जिसका नतीजा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह जैसे विशेष अवसर पर यहां के खिलाड़ियों और शिक्षक को सम्मानित किया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।