नाहन : पांवटा साहिब उपमंडल की शिवपुर पंचायत के आंबवाला गांव स्थित चिंतपूर्णी मंदिर में साधु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय सोमगिरी के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से इस मंदिर में रह रहा था।
घटना उस समय सामने आई जब एक व्यक्ति पास के खेत में बोरवेल का काम करवा रहा था और मंदिर में पहुंचा। वहां उसने साधु का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक के सिर और कमर पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने भी संदेह जाहिर किया है कि संभवतः लूटपाट की नीयत से साधु की हत्या की गई है।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले से जुड़ी सभी पहलुओं की गहन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।