पांवटा साहिब: पुलिस की गश्त के दौरान बड़ी बरामदगी, 210 नशीले कैप्सुल जब्त

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरुवाला पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को नशीले कैप्सुलों के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी सिंह पुत्र उमेश कुमार, निवासी गांव नुरपुर, तहसील चांदपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुरुवाला पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान भुंगरनी सिंचाई नहर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 210 नशीले कैप्सुल बरामद किए गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को मामले में नोटिस पर पाबंद किया गया है। इस संबंध में पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी यह नशीले कैप्सुल कहां से लाया था और इन्हें कहां सप्लाई करने की योजना थी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।