नाहन : जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कल Special Detection Team, उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान विश्वकर्मा चौक के पास मौजूद थी।
इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गुरदत उर्फ अंकु पुत्र दौलत राम, निवासी गांव बडयार, डाकघर कान्डो भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर , कुंजा की ओर से पैदल आ रहा है, जिसके पास भारी मात्रा में स्मैक/हेरोईन (चिट्टा) मौजूद है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी। कुछ ही समय बाद बताए गए हुलिए का व्यक्ति वहां पहुंचा, जिसे पुलिस ने काबू में लेकर नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 2.69 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और इसे किन लोगों तक सप्लाई किया जाना था।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।