नाहन : SIU सिरमौर की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। कल रात को टीम ने पांवटा साहिब बस स्टैंड के समीप स्थित एक टायर पंचर की दुकान पर छापेमारी कर 1 किलो 426 ग्राम भुक्की बरामद की।
इस कार्रवाई के दौरान दुकान मालिक इमरान खान पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी गांव ढकरानी, डाकघर व तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड), उम्र लगभग 30 वर्ष, के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।