नाहन : जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पांवटा साहिब की DETECTION CELL टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 176 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो धार्मिक स्थल में देखरेख का कार्य कर रहा था।
यह कार्रवाई 4 मई को उस समय की गई जब टीम को गुप्त सूचना मिली कि बेहराल गांव के नगर देवता मंदिर परिसर में नशीले पदार्थ छिपाकर रखे गए हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर लंगर भवन की तलाशी ली, जहां एक कैरी बैग में 176 ग्राम चरस बरामद की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामेश्वर पुत्र कमर चंद, निवासी गांव बेहराल, डाकघर बातामंडी, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। आरोपी मंदिर में देखरेख का कार्य करता है और मंदिर की गतिविधियों से भली-भांति परिचित था।
बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चरस की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।
पुलिस विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समाज को इस खतरे से मुक्त किया जा सके।