पांवटा साहिब: महिला से 4 लीटर शराब, युवक से 6.47 ग्राम स्मैक बरामद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब में नशा व शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। 13 अगस्त 2025 को पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कशीदशुदा शराब और स्मैक बरामद कर दो आरोपियों को काबू किया है।

पहली कार्रवाई में, प्रभारी थाना पुरुवाला अपने दल के साथ गश्त व यातायात चेकिंग के दौरान इलाके में मौजूद थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मानपुर देवड़ा निवासी प्रिया पत्नी सोनू के घर में अवैध शराब रखी गई है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर घर से 4 लीटर कशीदशुदा शराब बरामद की। आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

महिला से 4 लीटर शराब

दूसरी कार्रवाई में, प्रभारी थाना पुरुवाला अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर थे, जब गुप्त सूचना के आधार पर जोहडों में पिपलीवाला-पुरुवाला सड़क पर तलाशी अभियान चलाया गया। यहां तसव्वर अली पुत्र रुकमदीन, निवासी गांव धौलापड़ा, डाकघर गंगोह, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से 6.47 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा व अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।