नाहन : पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 112 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब बस स्टैंड के पास की गई।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान जुनैद खान पुत्र साबिर खान निवासी गांव पंडेरा, डाकघर कादरगंज, तहसील फरीदपुर, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 26 वर्ष बताई गई है।

डिटेक्शन सेल की टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया और उसके कब्जे से 112 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को 20 अप्रैल 2025 को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त की जा सके।
पांवटा साहिब पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।