नाहन : पांवटा साहिब के पुरूवाला क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिहायशी मकान में छापा मारकर 445 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कांशी राम (50 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय रंगी लाल, निवासी गांव चिलोई, डाकघर भगानी, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरूवाला पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर मौके से 445 ग्राम चरस बरामद की।

इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस (ND&PS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास यह चरस कहां से आई और इसकी सप्लाई कहां होनी थी।
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस इस मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है।