नाहन : नशे के सौदागरों के खिलाफ छेड़ी गई जंग में सिरमौर पुलिस की Special Detection Team को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पांवटा साहिब में नाकेबंदी के दौरान उत्तर प्रदेश के एक युवक को भारी मात्रा में स्मैक/हेरोइन के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, स्पेशल डिटेक्शन टीम को नशीले पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम ने भुपपुर (पांवटा साहिब) के पास निर्माणाधीन पुल पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल (नंबर: HR71C-8262) को संदेह के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया।

मोटरसाइकिल सवार की पहचान ताहिर (पुत्र अक्तर अली), निवासी फतेहपुर, डाकघर फैजाबाद, तहसील सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। जब पुलिस टीम ने उसकी गहनता से तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 8.54 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत नशे की खेप को सील कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड (Police Remand) हासिल करने की तैयारी कर रही है। रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसे किन-किन लोगों को सप्लाई किया जाना था।