पांवटा साहिब में गन्ना क्रशरों की भट्ठियों में जल रहा प्लास्टिक, लोगों की सांसों में घुला ज़हर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब के दून घाटी क्षेत्र में गुड़ व शक्कर तैयार करने वाले कुछ गन्ना क्रशरों द्वारा पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इन क्रशरों में गन्ने की वेस्टेज के साथ-साथ प्लास्टिक कचरे का उपयोग ईंधन के रूप में किया जा रहा था, जिससे चिमनियों से काला और दुर्गंधयुक्त धुआं निकल रहा था। इससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह गतिविधि पिछले कई दिनों से जारी थी, जिसकी शिकायतें संबंधित विभागों तक भी पहुंचाई गई थीं। हालांकि मौके पर प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते स्थिति यथावत बनी रही। वीरवार को एक मीडिया टीम द्वारा एक गन्ना क्रशर का निरीक्षण किए जाने पर चिमनी से निकलते धुएं की पुष्टि हुई।

जांच के दौरान यह सामने आया कि गुड़ पकाने के लिए भट्टी में गन्ने की वेस्टेज के साथ प्लास्टिक कचरा भी जलाया जा रहा था। मौके पर दवा कंपनियों से संबंधित प्लास्टिक वेस्ट बड़ी मात्रा में पड़ा मिला, जिससे पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई। मीडिया टीम की मौजूदगी के दौरान संबंधित क्रशर संचालकों ने भट्टी बंद कर दी।

मामले की सूचना तुरंत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक्सईएन अतुल कुमार को दी गई, जिसके बाद बोर्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक कचरे की मौजूदगी की पुष्टि हुई, जिसे हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही संबंधित गन्ना क्रशर संचालकों के खिलाफ पर्यावरण नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियां दोहराने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इस प्रकरण ने कई महत्वपूर्ण सवाल भी खड़े कर दिए हैं, जिनमें प्रमुख यह है कि दवा कंपनियों से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा गन्ना क्रशरों तक कैसे पहुंचा। इसके अलावा प्लास्टिक जलाकर तैयार किए जा रहे गुड़ की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं, क्योंकि दूर-दराज से लोग यहां का गुड़ खरीदने आते हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मामले की जांच केवल पर्यावरण स्तर तक सीमित न रखी जाए, बल्कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भी इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।