नाहन : उपमंडल पांवटा साहिब के गोंदपुर क्षेत्र में रविवार शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ। करीब शाम आठ बजे के आसपास सड़क पार कर रही 50 वर्षीय प्रवासी महिला मंजू देवी को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि महिला कुछ ही मीटर दूर जाकर सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका मंजू देवी प्रवासी मजदूर परिवार से थीं और पांवटा क्षेत्र में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं। वह अपने पीछे चार छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त सड़क पर अंधेरा था और वाहन तेज गति में था। घटनास्थल के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने उस फुटेज को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपी चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पार करते समय सतर्क रहें।