नाहन : पांवटा साहिब में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चिट्टा और नशीली गोलियां बरामद की हैं। दोनों मामलों में आरोपियों को पकड़कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।
पहली कार्रवाई 1 दिसंबर को उस समय की गई जब पुलिस थाना पांवटा साहिब की एक टीम गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर शिवा कॉलोनी, तारुवाला पहुंची। यहां पुलिस ने मुस्तकीम पुत्र बुन्दू खान, निवासी भगवानपुर, ডাক पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 100 नशीली गोलियां (टैबलेट) बरामद हुईं। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

दूसरी कार्रवाई भी उसी दिन पांवटा पुलिस की अन्य टीम द्वारा की गई। टीम ने गांव जगतपुर (डाक माजरा) में दबिश देकर मल्खान शाह पुत्र जम्बील शाह को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 4.56 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। पुलिस ने उसे भी तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
DSP पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह नशा कहां से ला रहे थे और किसे सप्लाई करने की तैयारी में थे। पुलिस ने क्षेत्र में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए गश्त और निगरानी और कड़ी कर दी है।