नाहन : उपमंडल पांवटा साहिब की स्पेशल डिटेक्शन सेल ने नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने भूपपुर क्षेत्र में यमुना पुल के पास नाके के दौरान एक युवक से 11.22 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है।
आरोपी की पहचान आवेश खान पुत्र इसरार, निवासी गांव कुंजा, पोस्ट ऑफिस ढालीपुर, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड), आयु 19 वर्ष के रूप में हुई है।

स्पेशल डिटेक्शन सेल की टीम को गश्त के दौरान युवक की गतिविधियों पर शक हुआ। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 11.22 ग्राम स्मैक मिली। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में पांवटा साहिब थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी के नशा नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच भी कर रही है।
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।