पांवटा साहिब में महिला से चिट्टा और युवक से नशीले कैप्सूल बरामद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान तेज कर रखा है। गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने नशीले पदार्थों की बरामदगी करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।

पहला मामला में डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने वार्ड नंबर 10, देवीनगर की रहने वाली काजल पत्नी रोहित मलिक को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5.11 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

महिला से चिट्टा

दूसरा मामला में इसी दिन थाना माजरा पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगवानपुर के पास दबिश दी। यहां मिश्रवाला निवासी 22 वर्षीय बिलाल पुत्र गुलजार को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 456 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है।

पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।