नाहन : बीती रात यमुनानगर-करनाल मार्ग पर छछरौली के समीप एक दर्दनाक हादसे ने एक खुशहाल परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। हादसे में पांवटा साहिब निवासी रॉकी की माँ (68 वर्षीय) और चार वर्षीय बेटी मिष्टी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त रॉकी की पत्नी और बेटा घर पर थे।
जानकारी के अनुसार रॉकी अपनी मां और बेटी के साथ करनाल में अपने रिश्तेदारों से मिलकर पांवटा साहिब लौट रहा था। सुबह लगभग 4 बजे छछरौली क्षेत्र में पहुंचते ही रॉकी को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस भीषण टक्कर में रॉकी की माँ और मासूम बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 35 वर्षीय रॉकी, जो कि कृपाल शिला गुरुद्वारा (पांवटा साहिब) के पास परचून की दुकान चलाता है, बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत यमुनानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की खबर जैसे ही पांवटा साहिब स्थित उनके घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। रॉकी की पत्नी और बेटा, जो घर पर ही थे, गहरे सदमे में हैं। मासूम बेटी और बुजुर्ग माँ की एक साथ मौत ने पूरे मोहल्ले को भी झकझोर कर रख दिया है। आसपास के लोग सांत्वना देने रॉकी के घर पहुंचने लगे हैं।
जगाधरी थाना के SHO तरसेम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना माना जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।