नाहन : पांवटा साहिब में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पिछले कल स्पेशल डिटेक्शन टीम (Special Detection Team) ने गोविन्दघाट बैरियर के समीप नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका।
तलाशी के दौरान आरोपी असलम खान पुत्र मोहम्मद इकबाल, निवासी वार्ड नंबर-09, देवीनगर, पांवटा साहिब, उम्र करीब 33 वर्ष के कब्जे से 2.18 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की गई। बरामद मादक पदार्थ को मौके पर ही कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।

पांवटा साहिब के डीएसपी (DSP) मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की खेप कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
डीएसपी ने स्पष्ट किया है कि जिला में नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।