नाहन : कोटडी व्यास क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक स्थानीय युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
DSP पावंटा साहिब मनिदर ठाकुर ने बताया 24 मई को बसंत कुमार पर राजेश, योगेश, धर्मवीर और कमल कुमार सभी निवासी कोटडी ने सुनियोजित तरीके से हमला किया। हमले में बसंत कुमार की दाहिनी टांग पर गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज किया गया और विशेष टीम गठित की गई।

DSP पावंटा साहिब मनिदर ठाकुर ने बताया पुलिस ने सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है जिन्हे कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
इस कार्रवाई में ASI आशीष कुमार के नेतृत्व में HC समीर, HHC विपिन, आरक्षी चमन लाल, आरक्षी राहुल, आरक्षी अश्वनी, आरक्षी प्रेम, आरक्षी गुरदीप और HHG भीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।