नाहन : पांवटा साहिब की सब्ज़ी मंडी में आज फल और सब्ज़ियों के ताज़ा रेट के अनुसार हफ्ते के शुरूआती दिन बाजार में कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कई हरी सब्ज़ियों की कीमतों में स्थिरता बनी रही, जबकि कुछ में हल्की तेजी और कुछ में गिरावट दर्ज की गई।
फल की बात करें तो सेब ₹50 से ₹70 प्रति किलो तक बिके, वहीं केले का दाम ₹50 से ₹60 प्रति किलो के बीच रहा। आम की दो किस्में बाजार में उपलब्ध थीं, जिनमें से एक ₹10 से ₹15 और दूसरी ₹15 से ₹20 प्रति किलो तक बिकी। नाशपाती ₹60 से ₹80 के बीच रही जबकि पपीता ₹35 से ₹40 प्रति किलो तक बिका।

हरी सब्ज़ियों में भिंडी ₹20 से ₹25, करेला ₹30 से ₹35, और लौकी ₹20 से ₹25 प्रति किलो के भाव पर रही। बैंगन ₹25 से ₹30, पत्ता गोभी ₹15 से ₹20 और पालक ₹20 से ₹30 तक बिका। टमाटर की कीमतों में मामूली तेजी देखी गई और यह ₹25 से ₹40 के बीच रहा।
शिमला मिर्च, फूलगोभी, अदरक और फ्रेंच बीन्स जैसी सब्ज़ियां ऊँचे दामों पर बिकीं। इनमें सभी का अधिकतम रेट ₹80 प्रति किलो रहा। खीरा और कद्दू जैसे हल्की कीमत वाली सब्ज़ियों के रेट ₹20 से नीचे ही रहे। धनिया, हरी मिर्च और नींबू जैसे स्वाद बढ़ाने वाले आइटम ₹50 से ₹80 प्रति किलो के रेट पर बिके।
आलू और प्याज जैसे आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतें अपेक्षाकृत स्थिर रहीं। आलू ₹10 से ₹20 जबकि प्याज ₹15 से ₹17 प्रति किलो के बीच बिक रहा है। कटहल ₹80 से ₹100 प्रति किलो तक के ऊँचे भाव पर पहुंचा जोकि इस मौसम में सामान्य है।
मंडी से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि बारिश और आपूर्ति की स्थिति के अनुसार दामों में थोड़ी बहुत उथल-पुथल होती रहती है। आने वाले दिनों में सब्ज़ियों के दाम बारिश और फसल की उपलब्धता पर निर्भर करेंगे।