पांवटा साहिब: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

नाहन : सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आकाश लाडला पुत्र रमेश लाडला, निवासी ग्राम किशनपुरा, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 (धार्मिक भावनाएं आहत करना व शांति भंग की आशंका) के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले की शुरुआत उस समय हुई जब सिरमौर जागरण एकता समिति पांवटा साहिब के महासचिव मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी पूनम चौधरी, राजीव चंचल, वेद प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों ने थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।

सोशल मीडिया पर

शिकायत में बताया गया कि हाल ही में हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी। इस संवेदनशील घटना पर फेसबुक पर एक पोस्ट की गई, जिस पर आकाश लाडला ने अत्यंत आपत्तिजनक और अभद्र भाषा में टिप्पणी की। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी न केवल हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि समाज में तनाव फैलाने का कारण भी बन सकती है।

शिकायत के साथ आरोपी की टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपा गया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आकाश लाडला पहले भी कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, विशेषकर फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करता रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई कानून के तहत की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।