सोलन: जिला सोलन के पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह को भारत-अमेरिका वैश्विक शिक्षा नेतृत्व शिखर सम्मेलन में प्रतिष्ठित वैश्विक शिक्षा नेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 22-25 मई, 2025 को अमेरिका के मिशिगन के हिल्सडेल कॉलेज में आयोजित इस शिखर सम्मेलन का आयोजन एजूकेशन वल्र्ड पत्रिका और एक्सेस यूएसए ने संयुक्त रूप से किया गया ।

कैप्टन ए.जे.सिंह को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति समर्पण और वैश्विक शिक्षा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हिल्सडेल कॉलेज के अध्यक्ष लैरी पी. अर्न और एक्सेस यूएसए की सह-संस्थापक शीला बाउर द्वारा प्रस्तुत यह पुरस्कार भविष्य के लिए तैयार शिक्षा को आकार देने और अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देने में उनकी प्रभावशाली भूमिका को दर्शाता है।