सोलन: पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में अंतर सदनीय हिन्दी काव्य वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चिनार, देवदार, ओक व टीक सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग चारों सदनों के एक-एक प्रतिभागी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। चिनार सदन से कनिष्ठ वर्ग की मायरा लिहांतु और देवदार सदन से दामनी सिंह को प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार मिला।

टीक सदन की प्रीती को दूसरे,जबकि ओक सदन स्किनिकिता तीसरे स्थान पर रही। वरिष्ठ वर्ग में चिनार के स्वास्तिक रवि ठाकुर को पहला, ओक सदन की पायसविनी को दूसरा और देवदार सदन अरूणी को तीसरे स्थान पर रही। अंतरसदनीय काव्य वाचन प्रतियोगिता का ओवरऑल खिताब चिनार सदन के नाम रहा। इसके अलावा देवदार सदन दूसरे और ओक सदन तीसरे स्थान पर रहा। निर्णायक मंडल में रंजीता और दिप्ती सोनी रही।
हैड ऑफ द स्कूल रेणू शर्मा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चारों सदनों की प्रशंसा की और विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह व प्रबंधन प्रमुख समीक्षा सिंह ने सभी को बधाई दी।