नाहन : उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत भूपुर क्षेत्र में बुधवार को आपसी रंजिश के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है।
थाना पांवटा साहिब में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ता इसरार पुत्र आरिफ निवासी गांव कलेसर, तहसील प्रतापनगर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) ने बताया कि 5 नवम्बर को बातापुल से थोड़ा आगे भूपुर में उसके परिचित अशरफ अली पुत्र खेरदीन को आशिक अली और खुर्शीद उर्फ ईनाम पुत्र जाहिद, निवासी गांव कलेसर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मारी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों भाइयों ने जानबूझकर गाड़ी से अशरफ अली को टक्कर मारने के बाद उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यही नहीं, आरोपियों ने अशरफ अली के साथ मौजूद अमजद अली पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात पूर्व नियोजित थी और दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा मौके से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी आशिक अली और खुर्शीद उर्फ ईनाम को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल की गई ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी (A/F) को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पांवटा साहिब पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हत्या की पीछे की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को मुख्य कारण माना जा रहा है।