सोलन: जिला की कंडाघाट पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने और पुलिस की छवि खराब करने के मामले में सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने एक वेब चैनल ‘ट्रांसपोर्ट टीवी’ (Transport TV) के एंकर और एडिटर को जांच के दायरे में लिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने तथ्यों की पुष्टि किए बिना एक तरफा खबर चलाकर लोगों को गुमराह किया।
यह घटना 14 जून 2025 की है। एनएच-05 पर कंडाघाट के पास पुलिस टीम ने एक गाड़ी (नंबर HP-12F-2733) को रोका। चालक मोहित कुमार गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था और उसने पीछे आ रही पुलिस की गाड़ी को पास भी नहीं दिया। पुलिस ने उसे करीब 200 मीटर आगे रुकवाया और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने और मोबाइल इस्तेमाल करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसका चालान कर दिया।

चालान कटने के बाद आरोपी चालक मोहित ने घटना का वीडियो अपने हिसाब से रिकॉर्ड किया और उसे तोड़-मरोड़ कर ‘ट्रांसपोर्ट टीवी’ चैनल को भेज दिया। आरोप है कि चैनल ने 15 जून को बिना पुलिस का पक्ष जाने और बिना किसी सबूत के इस वीडियो को खबर बनाकर प्रसारित कर दिया। इससे आम जनता में पुलिस के खिलाफ गलत संदेश गया।
पुलिस ने इस मामले में 22 जुलाई को एफआईआर दर्ज की थी। तकनीकी जांच में सामने आया कि चैनल के एंकर मोहम्मद असलम (निवासी चंडीगढ़) और एडिटर जुझार सिंह (निवासी मोहाली) ने एक बिना हस्ताक्षर वाली शिकायत और व्हाट्सऐप पर मिले वीडियो के आधार पर यह खबर चलाई थी।
गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आरोपियों ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी। अदालत के आदेश पर वे जांच में शामिल हुए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें 50-50 हजार रुपये के जमानती मुचलके पर पाबंद किया है। पुलिस ने आरोपी चालक मोहित की गाड़ी में लगे मेमोरी कार्ड को भी जब्त कर लिया है और मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।