सोलन: नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोलन जिला की धर्मपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आदतन अपराधी को 4 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। घटना 24 जनवरी, 2026 की है, जब पुलिस टीम ने सनवारा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की थी।

इस दौरान जांच के लिए रोकी गई एक आल्टो K10 गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें सवार युवक के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय हेमंत, पुत्र नरेंद्र कुमार, निवासी गांव आंजी मातला, डाकघर धर्मपुर, तहसील कसौली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
जांच के दौरान एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि आरोपी हेमंत का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह पहले भी कानून के शिकंजे में फंस चुका है। पुलिस रिकॉर्ड की पड़ताल करने पर पता चला कि उसके खिलाफ धर्मपुर थाने में पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं।
इनमें से एक मामला चिट्टा तस्करी का ही है, जिसमें उससे पूर्व में 6.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था, जबकि दो अन्य मामले लड़ाई-झगड़े के दर्ज हैं। बार-बार अपराध में संलिप्त पाए जाने से यह स्पष्ट है कि आरोपी आदतन अपराधी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशा कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था।